मज़दूरी कर वापस लौट रहे युवक को बस ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान हुई मौत
जमुई-सिकन्दरा मुख्य मार्ग पर चौडीहा गांव के समीप अनियंत्रित बस ने एक मज़दूर युवक को ठोकर मार दी।बस की ठोकर से मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोशी की हाल में सड़क पर गिर गया।इधर युवक को देख बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया।हद तो तब हो गई जब युवक घायल अवस्था में तड़पते रहा और लोग 45 मिनट तक मज़दूर को तड़पता देखते रहे।
किसी ने मज़दूर को अस्पताल भी पहुंचाना मुनासिब नहीं समझा।घटना के 45 मिनट बाद जब मज़दूर के परिजन आये तो उसे सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया।जहाँ इलाज के दौरान मज़दूर की मौत हो गई।मृत मज़दूर की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के आमीन गांव निवासी महादेव चौधरी के 30वर्षीय पुत्र सुरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि युवक बगल के डुंडो गांव से किसी किसान का मोरी कबाड़ कर अपने घर वापस लौट रहा था।ताभि सिकन्दरा की ओर से आ रही यात्री भरी तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बस ने युवक को रौंद दिया।जब युवक बेसुध होकर सड़क पर गिर गया तो चालक बस छोड़ कर फरार हो गया।
फिलहाल बस को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है।इधर मज़दूर के मौत की सूचना के बाद मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था।आगे बताते चलें कि मृतक मज़दूर को दो पुत्र व एक पुत्री है जिसकी परवरिश की जिम्मेदारी अब पत्नी के ऊपर आ गई है।मृतक मज़दूरी कर अपने पूरे परिवार का भरणपोषण करता था ।