जिले में ट्रेड यूनियन के बंद के दौरान, बंद समर्थकों और मोटरसाइकिल सवार में हुई झड़प, पुलिस की जीप आगे बढ़ाने को लेकर हुई नोकझोंक।
बंद समर्थकों ने ई रिक्शा को किया तोड़फोड़, चलाया लाठियां, रिक्शा का शीशा फूटा और छतरी टूटा।
समस्तीपुर:- जिले में ट्रेड यूनियन के बंद के दौरान बंद समर्थकों ने काफी हंगामा किया और इस दौरान एक ई रिक्शा को निशाना बनाते हुये उसपे लाठियां चलाना शुरू कर दिया। जिससे उसका शीशा फुट गया और छतरी टूट गया। मामला यही नही रुका सड़क जाम में से जब एक मोटरसाइकिल सवार निकलना चाह रहा था तो उससे भी झड़प हो गया।
शहर के ओवरब्रिज के पास सड़क जाम कर रहे बंद समर्थकों ने पुलिस जीप को भी जाम में से आगे जाने को लेकर विवाद बढ़ गया। हुआ यूं कि सड़क जाम पर महिलाएं बैठी थी और पुलिस जीप को ड्राइवर जाम के बीच से निकालाना चाह रहा था। लेकिन सड़क पर बैठी महिलाएं डंटी रही। वहीँ आखिर में पुलिस को अपना जीप वापस पीछे लेना ही पड़ा। जिसमे लगभग दो घँटे से अधिक समय तक विभिन्न ट्रेड के लोगों ने सड़क को जाम कर रखा। जिससे समस्तीपुर -पटना-दरभंगा मार्ग जाम रहा। वहीँ बाद में पुलिस के काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को समाप्त कराया गया।