वाहन तलाशी के दौरान 294 कार्टून विदेशी शराब जप्त।
समस्तीपुर:- जिले मे मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के द्वारा गुप्त सूचना पर मोहनपुर रोड, थाना मुफ्फसिल मुख्य सङक पर वाहन तलाशी में एक मिनी ट्रक से कुल 294 कार्टून 2592.72लीटर विदेशी शराब के साथ ड्राइवर मोनू खान के अलावा अजय कुमार को गिरफ्तार गया।
छापेमारी का नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद श्री सुभाष कुमार सिंह,अ नि उत्पाद श्री अविनाश कुमार, श्री प्राणेश कुमार, श्री सुबोध कु झा एवं स अ नि उ श्री त्रिभुवन चौधरी कर रहे थे।इन लोगो को पिछले तीन दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि शराब की बड़ी खेप आने वाली है बीती रात बेंगरा थाना क्षेत्र NH 28 से ट्रक पास करने पर फिर सूचना मिली,पुलिस तत्पर हुई तब तक ट्रक मुसरीघरारी पहुच गई,जैसे ही समस्तीपुर की ओर चली उत्पाग बिभाग के द्वारा पकड़ लिया गया ये सारी बात उत्पाद अधीक्षक के द्वारा बताया गया।