*निरीक्षण दौरान सीएम ने दिया निर्देश दो से तीन माह में पूरा किया जाय र्निमाण कार्य*
निरीक्षण दौरान सीएम ने दिया निर्देश दो से तीन माह में पूरा किया जाय र्निमाण कार्य*
_अयोध्या। सोमवार को र्पूवांचल एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने के लिए तय समय से करीब 30 मिनट लेट अयोध्या जनपद के इदिलपुर पहुचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पैकेज 2 का निरीक्षण किया इस बीच गोमती नदी पर सेतु निर्माण की प्रगति का जायजा लिया अपने कम समय के सम्बोधन में उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि मैं कल भी अयोध्या की धरती पर था और आज भी हूं यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि तय समय से पहले यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो रहा है कोविड 19 के कारण काफी दिनों तक कार्य बाधित रहा फिर भी हमने कोरोना से मुकाबला करते हुए परियोजनाओं को आगे बढाने में कोताही नही बरती आशा है कि आने वाले 2 से ढाई माह में बनकर तैयार हो जाएगा जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री के करकमलों द्वारा होगा इससे लखनऊ दिल्ली के लिए कनेक्टिविटी आसान कर देगा यह पूर्वांचल के विकास में रीढ़ की हड्डी साबित होगा इससे नौजवानों को रोजगार मिलेगा इस तरह की सड़कें दिल्ली और मुंबई में देखने को मिलती हैं जो अब गांव के लोगों को भी देखने को मिल रही है ज्ञात हो कि यह एक्सप्रेसवे पैकेज 2 लखनऊ से गाजीपुर से बिहार राज्य को जोड़ रहा है जिसकी लंबाई लगभग 344 किलोमीटर है यह परियोजना माह अक्टूबर वर्ष 2018 में शुरू हुई जो 31 मार्च 2022 तक बनकर तैयार होने का लक्ष्य था तय समय से पहले ही कार्य पूर्ण कर लिए जाने का लक्ष्य है यह यूपी के 16 जिलों से होकर यह एक्सप्रेसवे गुजर रहा है वही अयोध्या जनपद में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 5 किलोमीटर है जिसमें 5 गांव आते हैं ईदलपुर, घोडवल, इमामगंज, पूरे लाल खा, मेवापुर ही आते है इससे पहले मुख्यमन्त्री योगी ने मौजूद जनप्रतिनिधियों क्षेत्रीय लोगों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बधाई दी कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी अमानीगंज अमित त्रिपाठी ने किया इस मौके पर जिला अधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, एडीएम प्रशासन संतोष सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला, एसडीएम मिल्कीपुर विजय प्रताप सिंह, एसडीएम सोहावल अशोक कुमार शर्मा, सीओ अयोध्या राजेश राय, सीओ मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा, क्षेत्राधिकारी रूदाैली डॉ धर्मेंद्र यादव, सीओ बीकापुर अजय कुमार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता राम सजीवन मिश्रा, राकेश सिंह, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, विधायक निजी सचिव महेश ओझा, शंभू सिंह, बंशीधर शर्मा, विजय कुमार उपाध्याय, खाकी शरण सिंह, ओमेंद्र सिंह बबलू, कुंवर बहादुर मिश्रा एवं भवानी फिर मिश्रा सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !