दुकान का शटर तोड़कर लाखों का मोबाईल व सामान लूटा !

चोरों का आतंक,दूकान का शटर तोड़कर लाखों का मोबाईल व सामान लूटा*

@बेखौफ चोरों ने दूकान के अंदर 30 मिनट तक जमकर मचाया उत्पात @कैमरे के फुटेज से दो चोर का चेहरा हुआ बेनकाब जमुई:-शहर स्थित शुक्रवार की देर रात्रि बीच बाज़ार में महराजगंज चौक के समीप बेखौफ चोरों ने एक मोबाईल दूकान का शटर तोड़ कर मोबाइल,चार्जर,हेड फोन सहित मोबाइल से संबंधित सभी सामानों की चोरी कर ली।चोरों ने लगभग 2 बजे रात्रि में दूकान का शटर तोड़कर आधा घंटा से अधिक समय तक उत्पात मचाया।और 50से 60 पीस मोबाइल सहित लगभग 8 लाख रुपये का सामान की चोरी कर ली।बताया जाता है कि चोरों ने पहले महराजगंज चौक के धर्मशाला के समीप लगे स्ट्रीट लाइट का तार तोड़ा फिर आंधेरा होने के बाद दूकान का शटर तोड़कर किया चोरी। ——————————————————– *लोगों ने दुकानदार को शटर टूटे होने की दी सूचना शुक्रवार की देर रात्रि चोरी की वारदात को चोरों द्वारा अंजाम देने के बाद शनिवार की अहले सुबह जब स्थानिए लोग टहल रहे थे तो लोगों की नज़र टूटे हुए दूकान के शटर पर पड़ी।उसके बाद दुकानदार महराजगंज चौक निवासी अंकित कुमार को सूचना दी गई।सूचना के बाद दुकानदार जब अपनी दूकान में देखा तो दूकान का सारा सामान गायब था।तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ———————————————————- *नौसिखये चोरों ने दी चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम बेखौफ नौसिखये चोरों ने चोरी की घटना को तो अंजाम दिया लेकिन शायद उसे पता ही नहीं चला कि दूकान में लगे कैमरे चालू हैं।जिस वजह से चोरों ने आराम से एक-एक मोबाइल व दूकान का सारा सामान बैग में लेकर रफूचक्कर हो गया।इधर दूकान में हुए चोरी के बाद दुकानदार मायूस होकर जब सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उसमें दो चोरों का चेहरा कैद हो गया।जिसकी शिनाख्त स्थानिए लोग व दुकानदार भी कर ली है।बताया जाता है कि सभी चोर 16 से 18 वर्ष की उम्र के ही हैं। ———————————————————– *सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही है छापेमारी, चोरी की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद दो चेहरे की शिनाख्त की गई।और छापेमारी शुरू कर दी।छापेमारी में चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।सीसीटीवी के फुटेज के अनुसार आरोपी की पहचान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर मोहल्ले निवासी रामबिलास रावत के पुत्र सौरव रावत और कपिलदेव रावत के पुत्र कृष्णदेव उर्फ रंगा के रूप में हुई है।इधर छानबीन के दौरान अशोक रावत के पुत्र बंटू कुमार की भी संलिप्तता आई है।लेकिन पुलिस ने बारी-बारी से सभी के घरों की तलाशी ली लेकिन सभी आरोपी फरार हैं। ———————————————————– *पूछ-ताछ के लिए चार लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में चोरी की घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी करते हुए पहले सीसीटीवी के मुख्य आरोपी सौरव कुमार के फरार रहने पर उसके दो भाई को हिरासत में लिया,फिर कृष्णदेव उर्फ रांगा के फरार होने के बाद उसके एक भाई को हिरासत में लिया गया।जबकि इस वारदात में बंटू की भी संलिप्तता सामने आने के बाद बंटू भी पुलिस को फरार मिला तब पुलिस ने उसके पिता अशोक रावत को हिरासत में लिया।इधर पुलिस चारों से गहन पूछ-ताछ कर रही है। ———————————————————- *कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के द्वारा चोरी की सूचना दी गई थी।उसके बाद दूकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के घर छापेमारी की गई लेकिन सभी आरोपी फरार हैं।चार लोगों को पूछ-ताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।जल्द ही सभी लोगों का चेहरा बेनकाब किया जाएगा और मोबाइल व समोनो की भी बरामदगी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: