जल निगम के कार्य के चलते बरेली कॉलेज से पटेल चौक का रास्ता हुआ बंद
बरेली : नावल्टी, रोडवेज स्टैंड और बरेली कॉलेज से चौकी चौराहे के बीच दिन भर जाम बरेली। पटेल चौक और यहां से चौकी चौराहे की ओर जाने वाली सड़क पर दोनों तरफ खोदाई की वजह से लोग पहले से ही मुसीबत झेल रहे थे, मंगलवार को जल निगम ने पटेल चौक और नगर निगम के बीच रास्ता बंद कर अचानक खोदाई शुरू की तो यह मुसीबत और बढ़ गई। नॉवल्टी, पुराना बस अड्डा और बरेली कॉलेज गेट से रामपुर बाग होते हुए चौकी चौराहे की ओर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा तो हर तरफ जाम लगना शुरू हो गया। लोग पूरे दिन इस मुसीबत से जूझते रहे।
कुछ दिन पहले ही पटेल चौक से चौकी चौराहे की ओर जाने वाली सड़क की दोनों ओर नाला बनाने के लिए खोदाई शुरू की गई थी। इससे सड़क की दोनों लेन पर मिट्टी के ढेर लग जाने की वजह से लगातार जाम लग रहा है। वाहन बमुश्किल रेंगते हुए निकल पा रहे हैं। इस रोड पर काम पूरा हो पाने से पहले ही मंगलवार को अचानक जल निगम ने सीवर लाइन डालने के लिए नगर निगम कार्यालय के गेट के सामने सड़क की एक लेन में खोदाई शुरू कर दी। यहां एक लेन खोदाई के बाद करीब छह महीने से पहले ही बंद पड़ी है। लिहाजा दूसरी लेन में खोदाई के लिए पूरी सड़क को बंद कर दिया गया।
जल निगम ने मंगलवार सुबह खोदाई शुरू करने से पहले इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस को भी नहीं दी। इस वजह से बरेली कॉलेज चौराहे पर भीषण जाम लग गया। नावल्टी और पुराना बस अड्डे की ओर जाने वाली सड़क के साथ बरेली कॉलेज गेट से चौकी चौराहे की ओर जाने वाली सड़क पर भी यातायात का दबाव बढ़ गया। दिन भर लोग भीषण जाम से जूझते रहे। जल निगम के एक्सईएन संजय कुमार ने बताया कि नगर निगम की ओर से आई लाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है। अगले दो दिनों तक खोदाई की जाएगी।
बरेली कॉलेज से पटेल चौक के बीच अचानक खोदाई शुरू करने पर जाम लगने के बाद सूचना एसएसपी रोहित सिंह सजवाण तक पहुंची तो उन्होंने एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह को वहां ट्रैफिक को नियंत्रित करने को कहा। इसके साथ बगैर सूचना खोदाई करने के बारे में नगर आयुक्त से भी बात करने का निर्देश दिया।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मंगलवार को रास्ता बंद करके खोदाई शुरू करने से पहले जल निगम या नगर निगम की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई। इसकी वजह से बरेली कॉलेज के पास जाम लग गया। किसी व्यक्ति ने इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की तो उन्होंने नगर आयुक्त से इस संबंध में बात करने को कहा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि कहीं भी अचानक खोदाई करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इस पर जल निगम को पत्र लिखा जा रहा है कि आगे कहीं भी खोदाई शुरू करने से पहले ट्रैफिक पुलिस को हर हाल में सूचना दी जाए ताकि रूट डायवर्जन कर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित रखा जा सके।