खाना बनाने के दौरान महिला के झुलस जाने से हुई मौत, महिला के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप
सिकंदरा:-शुक्रवार को अहले सुबह जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत गुनहर गांव में खाना बनाने के दौरान एक महिला झुलस गई।जिसकी मृत्यु मौके पर ही हो गयी।घटना उस वक़्त हुई जब महिला खाना बना रही थी तो गैस के सिलेंडर में लगे पाईप से गैस लीकेज होने की वजह से आग पाईप लग गयी।और खाना बना रही महिला को उस वक़्त आग का पता चला जब आग महिला की साड़ी में पकड़ी।आग को देखते ही महिला चिल्लाने लगी,आग की लपट इतनी तेज थी कि जबतक आग बुझाने के लिए लोग आए तब तक महिला बुरी तरह जल चुकी थी और मौके पर ही उक्त महिला की मृत्यु हो गई।
बताया जाता है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के गुनहर निवासी बिपिन कुमार की पत्नी डोली देवी हर रोज की तरह घर में खाना बाना रहीं थी। तभी घर के अंदर से चिल्लाने की आवाज ग्रामीण को सुनाई दी।जबतक ग्रामीण घर जाते तब तक वह जल गई थी। बताया जाता है कि डोली की शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी।जानकारी के अनुसार डोली देवी दिन शुक्रवार को 10 बजे के लगभग अपने किचन में खाना बना रही थी। जिससे गैस लीक होने के कारण गैस सिलेंडर में आग पकड़ गई।आग कि लपेटे उनकी सिल्क की साड़ी में पड़ गई।जब तक गांव कि ग्रामीण दौड़े और आग पर किसी तरह काबू पाया।लेकिन डोली देवी को नहीं बचाया जा सका।
*महिला के पिता ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप –
महिला की जल कर मृत्यु होने के बाद सूचना मिलने के बाद मृतिका के नैहर वाले डोमनपुरा गांव निवासी पिता राजकुमार मंडल ने बताया की अपनी बेटी के शादी एक वर्ष पहले सिकंदरा के गुनहर निवासी लखन मंडल के पुत्र विपिन कुमार से की थी।जब से शादी हुई थी तभी से मेरी बेटी के पति-विपिन कुमार
ससुर-लखन मंडल,सास,और देवर-चंदन मंडल के द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता था।उन्होंने सिकंदरा थाने में पति,सास,ससुर व देवर के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। लिखित आवेदन में कहा गया है कि महिला अपने से नहीं बल्कि ससुरालवालों ने जला कर हत्या की है।