शनिवार और रविवार के लॉक डाउन के चलते पुलिस खुद दिखी लॉक डाउन का उलंघन करते हुए
शनिवार और रविवार के लॉक डाउन के चलते पुलिस खुद दिखी लॉक डाउन का उलंघन करते हुए–

-वीकली लॉक डाउन का दिखा असर, लखनऊ के लालबाग में भीड़ को हटाने और दुकानों को बंद करने के बजाए पुलिसकर्मी ही बने उनका हिस्सा–

लखनऊ, 26 जुलाई 2020, लखनऊ के हजरतगंज थाना अंतर्गत लालबाग क्षेत्र के सुपर मार्केट चौराहे पर रविवार को वीकली लॉक डाउन के चलते सरकारी गाइडलाइन और सख्त आदेश होने के बावजूद दुकानें खुली नजर आ रही हैं, हैरत की बात तो ये है कि जिन पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन का पालन कराना था वही लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं, ऐसे में आम जनता से लाक डाउन का पालन कौन कराएगा, सोशल डिस्टेंसिंक की भी धज्जियां उड़ रही है, अब सवाल ये उठता है कि सरकारी गाइडलाइंस का उलंघन करने वालो में पुलिस भी शामिल है, और ये सब पुलिस कर्मियों के बीच और पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है, पुलिस भी कानून तोड़ने वालों का हिस्सा बनकर उसी कतार में खड़ी नजर आ रही है, जबकि प्रशासन की पूरी जिम्मेदारी है कि सभी को लॉक डाउन के नियमो का सख्ती से पालन कराया जाए, लेकिन जब वर्दी वाले ही पब्लिक की तरह लॉक डाउन का उलंघन करते नजर आएंगे और कानून तोड़ने वालो के साथ शामिल हों तो ऐसे में दुकानदारों, ग्राहको और आम जनता को लॉक डाउन का पालन कैसे कराया जाएगा, और कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए जिस लाक डाउन को सप्ताह में दो दिनो के लिए लगाया गया है ऐसे में कोरोना वायरस की चैन कैसे टूटेगी ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ