गैस सिलेंडर फटने से मिठाई दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
@आग की चपेट में दुकानदार झुलस कर हुआ जख्मी
जमुई,खैरा:-जिले के खैरा थाना अंतर्गत हरदीमोह चौक स्थित एक मिठाई दुकान में बुधवार को गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई।आग की लपटें इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते पूरा दूकान आग की चपेट में आ गया।जबतक लोग आग पर काबू पाते तबतक दूकान जलकर राख हो गया।इस भीषण अगलगी में दुकानदार भी बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गया।इस अगलगी में लगभग 3 से 4 लाख के नुकशान का अनुमान लगाया जा रहा है।
बताया जाता है कि राजेन्द्र यादव का पुत्र जितेंद्र यादव हरदीमोह चौक पर मिठाई की दुकान चलाता था इसी बीच बुधवार को वह गैस सिलेंडर पर चाय बना रहा था।जिस दौरान अचानक गैस सिलेंडर फटने से जितेंद्र बुरी तरह आग की चपेट में आकर झुलस गया।और दुकान में रखा मिठाई, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,फर्नीचर सहित लाखों रुपया मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया।घटना की सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक बबलू पंडित दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने आग पर काबू पाया।बाद में जख्मी हालत में जितेंद्र को इलाज हेतु जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।