खेत पटवन के दौरान कुंए में गिरकर व्यक्ति की मौत
जमुई,चकाई:-चकाई थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में बुधवार को चकाई पुलिस द्वारा एक व्यक्ति का शव कुंए से बरामद किया गया और साथ ही उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया।
बताया जाता है कि 60 वर्षीय बद्री राय की बीते मंगलवार को गांव की ही एक कुएं में गिरने से मौत हो गई।घटना उस वक़्त हुई जब व्यक्ति कुंए से खेत पटवन कर रहा था।
घटना के सम्बंध में मृतक के भाई अंग्रेज राय ने बताया कि बीते मंगलवार दोपहर को उनके बड़े भाई बद्री राय कुएं में डीजल पंप लगाकर आलू की सिंचाई करने बहियार स्थित कुआं पर गए थे इसके बाद जब शाम तक वे घर नहीं लौटे तो सभी लोगों ने उनकी काफी खोजबीन की कुएं के पास भी देखा मगर कोई पता नहीं चल पाया।उसके बाद वहां रखा मशीन को उठाकर घर ले आया गया।जब रात को भी व्यक्ति घर नहीं लौटे तो फिर सुबह सभी लोगों ने उक्त कुआं जहां वे सिंचाई करने गए थे। उस में झांक कर देखा तो पानी की सतह पर उनका गमछा नजर आया। वहीं परिजनों द्वारा घटना की सूचना चकाई पुलिस दी गई थी।
घटना की सूचना के बाद चकाई थाना के अवर निरीक्षक संजीत कुमार,रामशंकर चोरशिया दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा चौकीदार की मदद से कुएं से अधेड़ की लाश बरामद की।लाश के माथे पर चोट का निशान देखा गया जो संभवत कुएं में गिरने से चोट लगने के दौरान हुई थी।वहीं इस बारे में ग्रामीणों से जब पूछताछ की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि वह सीधा साधा आदमी था और किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी ।हालांकि इस मौत को पुलिस दुर्घटना भी मान कर चल रही हैं।इस बारे में पूछे जाने पर संजीत कुमार ने बताया कि घटना की जांच चल रही है और अभी तक मृतक की परिजनों की ओर से इस मामले में कोई आवेदन उपलब्ध नही कराया गया हैं।