15 साल से रोड नही पड़ने के कारण, स्कूली बच्चों को होती है आने-जाने में दिक्कत !
नवाबगंज
रिपोर्ट सज्जाद सईद
15 साल से रोड नही पड़ने के कारण ।
स्कूली बच्चों को होती है आने-जाने में दिक्कत
नवाबगंज से सटा गांव इंद्र जागीर बालाजीपुरम के लोगों का कहना है कि बरसात के कारण रोड में पानी भर जाता है जिससे आए दिन स्कूली बच्चों और आने जाने बाले लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।इसकी शिकायत कई बार हमने ग्राम प्रधान से की लेकिन हर बार हमे आश्वासन दे दिया जाता जिसके चलते हमारा रोड आज तक नही पड पाया है।