रजाएक्शन कमेटी के सदस्य द्वारा मुक़दमा वापस ना लेने के चलते, आईजी के आदेश पर गैंग रैप का मुकदमा दर्ज
नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की अध्यक्ष यास्मीन जहां अपनी संस्था के सदस्यों के साथ और गैंगरेप पीड़िता के साथ आईजी से मिली,
आईजी से यास्मीन जहां ने मुलाकात के दौरान बताया की पीड़िता का आरोप है कि रजा एक्शन कमेटी के मुख्य सदस्यों द्वारा 354 का मुकदमा वापस ना लेने का दबाब बना रहे थे,
जिसके चलते दिनांक 8/4/22 को समय लगभग रात 9:00 बजे जब तरावी का वक्त था और उसका पति नमाज पढ़ने गया था, ऐसे वक्त में नदीम, वसीम, हसीन, इन तीनों ने मेरे साथ बारी बारी से दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया, और किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए, जब पीड़िता थाने में पहुंची तो इंस्पैक्टर नीरज मलिक ने कोई बात नही सुनी और दूसरे पक्ष को बुलाकर समझौता का दबाव बनाने लगे,कोई सुनवाई ना होने के कारण पीड़िता नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की अध्यक्ष यास्मीन जहां से मिली और अपना दर्द बयान किया, यासमीन ने बताया कि किस तरह से महिला के साथ रजा एक्शन कमेटी के सदस्य ने मुकदमा वापस न लेने के कारण गैंग रेप किया, और पुलिस द्वारा कोई सहयोग न मिलने से निराश पीड़िता यासमीन जहां से मिली पीड़िता ने उसने अपनी आपबीती सुनाई, जिससे संस्था के जिला अध्यक्ष कमल खान, ममता शर्मा, शाहीन, सुदेश कुमारी शर्मा, और अन्य कई पदाधिकारियों के साथ आईजी से मुलाकात की आईजी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत एक्शन लिया, एसएसपी साहब को फोन किया और तत्काल आदेश से आज महिला की एफ आई आर दर्ज हुई, यासमीन जहां का कहना है, जब वह पीड़िता के साथ थाना बारादरी एफआईआर की प्रितिलिपि लेने पहुंची तो वहां के इंस्पेक्टर ने यासमीन जहां से अभद्रता की फिर जगतपुर चौकी इंचार्ज का फ़ोन लगाया तो चौकी इंचार्ज का सबसे पहले यासमीन से यही सवाल था कि कितने मुकदमे दर्ज कराएगी उनके बोलने का ढंग इतना गंदा था कि महिलाओं से बात करने की तहजीब ही नही हो, यास्मीन जहां ने मीडिया को बताया कि देखती हूं कौन अब बेटियों महिलाओं से रेप या छेड़ा छाड़ि करते हैं अब योगी सरकार है अब महिलाए बेटियां किसी से नहीं डरेंगी।