आयुषमान कार्ड होते हुए इलाज न मिलने की वजह से हुई मतलब हुसैन की मृत्यु !
नाज़िया खान पुत्री मतलूब हुसैन निवासी – मोहल्ला भूड , दीवानखाना , निवासी ने आज एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया !
मांग की मेरे पिता मतलूब हुसैन जिनकी दिनांक 24 . 09 . 2019 को आयुषमान कार्ड होने के बावजूद भी हमें मिशन अस्पताल , खुशलोक अस्पताल , सरन अस्पताल एवं राममूर्ति अस्पताल आदि में इलाज न मिलने के कारण उनकी मुत्यु हो गयी । हम रात में दिनांक 24 . 09 . 2019 को रात्रि 9 . 00 बजे से 3 . 00 बजे तक हास्पिटल के चक्कर लगाते रहे , किन्तु इन सभी अस्पतालों ने आयुषमान कार्ड देखकर इलाज करने से मना कर दिया एवं इलाज के अभाव में रात्रि में मेरे पिता मतलूब हुसैन की मृत्यु हो गयी । मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भी जांच होने पर सिर्फ चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया ! एडीएम को शिकायती पत्र देकर जांच और कार्यवाही करने की मांग की.