मुंबई में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़के बनी तालाब, ट्रैफिक जाम, लोकल ट्रेनें लेट
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। अंधेरी, बांद्रा, चेंबूर, सायन, हिंदमाता, दादर, माटुंगा समेत कई इलाकों में पानी भरने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। बारिश के कारण हिंदमाता की सड़कें और सायन रेलवे स्टेशन तो नदी में तब्दील हो गई है।
बारिश के कारण रेलवे लाइन भी पानी में डूब गई है। रेल लाइन पर पानी भरने से वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन 5-7 मिनट देरी से चल रही हैं। वहीं, ब्रांद्रा स्टेशन पर भी तकनीकी खराबी आ गई है, जिस कारण ट्रेनें लेट हो गई हैं। उधर, बरसात से अंधेरी मेट्रो स्टेशन के नीचे पानी भर गया है। स्लो लाइन सबसे ज्यादा बारिश से प्रभावित है।
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उपनगर में 122 मिलीमीटर और पश्चिमी उपनगर में 141 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की सांताक्रूज ऑब्जर्वेट्री ने पिछले 24 घंटों के दौरान (रविवार सुबह 8.30 से सोमवार सुबह 5.30 बजे तक) 195 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है, जबकि आईएमडी की कोलाबा ऑब्जर्वेट्री ने 90 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है।