भारी बारिश के कारण हिंदमाता इलाके में भरा पानी

#मुंबई : देश में एक तरफ वैश्विक महामारी #कोरोना वायरस के संकटकाल से हाहाकार मचा हुआ है और कोरोना से प्रभावित राज्य में #महाराष्ट्र टॉप पर है,

इसी बीच महाराष्ट्र के मुंबई में देर रात तेज बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर चुका हैमुंबई के इलाकों में पानी-पानी-रेड अलर्ट जारी :

जानकारी के अनुसार, मुंबई के लोअर परेल, दादर, हिंदमाता, किंग्स सर्किल, सायन, चेंबुर, अंधेरी, सांताक्रूज जैसे कई इलाकों की सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। वहीं और भी तेज बारिश का अनुमान होने के चलते मौसम विभाग ने पहले से ही 4 और 5 अगस्त के लिए रेड अलर्ट जारी किया हुआ है, जिसे देखते हुए मुंबई बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) के साथ फायर ब्रिगेड और NDRF को सतर्क रहने को कहा गया है।

मौसम विभाग ने आज दोपहर तक हाई टाइड की चेतावनी दी है। साथ ही लोगों को बीच या फिर निचले इलाके में न जाने की सलाह दी गई है। बताया गया है कि, यहां समंदर की लहरें 4.45 मीटर की ऊंचाई तक उठ सकती हैं, समंदर के आस-पास रहने वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है, साथ ही BMC ने मुंबई के कई अन्य हिस्सों में भी लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है।

यातायात बुरी तरह प्रभावित :

पिछले 10-12 घंटे से मुंबई में तेज बारिश के चलते कई इलाके पानी में डूब गए हैं, भारी बारिश के कारण मुंबई में यातायात भी बुरी तरह प्रभावित है, मुंबई लोकल की सर्विस ठप हो गई है, रेल यातायात रुक गया है। तो वहीं भारी बारिश के खतरे को देखते हुए मुंबई में 8 रूट्स पर बसों का रास्ता बदला गया है और उन्हें डायवर्ट करके दूसरे रास्तों से चलाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को आज बंद रखने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: