शराबियों के वजह से दुकानदारों ने किया अपनी अपनी दुकानें बन्द, जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा अपनी दुकान नहीं खोलेंगे।
समस्तीपुर/विभूतिपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड में ऐसी घटना प्रकाश में आया है। जिससे यह कहने में तनिक भी संकोच नहीं होगा कि आज भी प्रखंड के अंदर शराब खुलेआम बिक रही है।
बता दें कि यहां कुछ शराबी लोग हर दूसरे तीसरे दिन शराब पीकर आते हैं और दुकानदारों को गाली गलौज कर जान से मारने की भी धमकी देते हैं। शराबबंदी के बावजूद भी यहां शराब खुलेआम बिक रही है और इसका सबूत यह है कि यह शराबी लोग खुलेआम शराब पीकर इन दुकानदारों को गाली गलौज करते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते हैं। वहीँ विभूतिपुर पुलिस प्रशासन की नाकामी का एक जीता जाता सबूत है। बताते चलें कि यह घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर देवी चौक की है जहाँ दुकानदारों ने बताया कि बीती रात चार युवक शराब के नशे में आकर गाली-गलौज करने लगा। समझाने पर मारपीट करने के लिए तैयार हो गया। साथ ही बताया कि इस तरह की घटना कई दिनों से होती आ रही है अब हम लोग को जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा अपनी दुकान नहीं खोलेंगे। मुख्य बात तो यह कि जब बिहार में शराब बंद है तो यह शराब कहां से आ रही है और अगर शराब बिक रही है तो फिर पुलिस क्या कर रही है, यह शराब किसके सहयोग और समर्थन में बिक रही है यह भी एक सवाल है। इस तरह के मामले के जानकारी कई जगहों से मिली है कि लोग शराब बंदी के बावजूद भी खुलेआम शराब पीते पिलाते व बेचा करते हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस आंख बंद कर सोई रहती है।