नशे में पत्नी की काटी गर्दन , हालत गम्भीर !
थाना फ़तेहगंज पश्चमी के मोहल्ला अंसारी के निवासी ज़ाहिद ने नशे की हालत में धारधार हथियार से पत्नी की गर्दन पर बार कर दिया !
रात भर पत्नी लहूलुहान हालत में तड़पती रही सुबह चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भेजा जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया पति को हिरासत में ले लिया गया जाहिर की शादी 2 माह पूर्ण कस्बा शीश गढ़ के मोहल्ला गढ़ी निवासी नसरीन से हुई थी जाहिद नशे का आदी है किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया गुस्से में जाहिद ने धारधार हथियार से पत्नी के गर्दन पर बार कर दिया जिस गले का कट गया जाहिद की पहली शादी सीबी गंज के बिधोलिया से हुई थी पहली पत्नी ने जाहिद जी बुरी आदतों के चलते तलाक दे दिया था उसकी दो बच्ची जाहिद के पास ही है