डीआरएम ने सहयोग का दिया आश्वासन ।
पूर्वोत्तर रेलवे इज़्ज़त नगर प्रशासन द्वारा फरीदापुर रेलवे क्रॉसिंग का रास्ता बंद किए जाने के विरोध में सपा नेता शुभलेश यादव और सभासद मोहम्मद अकील उर्फ़ गुड्डू के नेतृत्व में ५ सदस्यीय शिष्ट मंडल डीआरएम दिनेश कुमार सिंह से मिले और फरीदापुर और शिकारपुर के नागरिकों की समस्या को रखा और कहा कि जो रास्ता रेल विभाग बंद करने की सोंच रहा है उससे क्षेत्र की जनता के निकलने का रास्ता बंद हो जाएगा !
३० हजार की आबादी के सामने समस्या खड़ी हो जाएगी ! उन्होंने डीआरएम को पुराने दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। डीआरएम डी के सिंह ने विशेषज्ञों की टीम भेज कर उचित हल निकालने का आश्वासन दिया है। डीआरएम से मिलने वालों में मोहम्मद मियां अंसारी,अकील अहमद आदि उपस्थित रहे !