ड्राइवर की हत्या, नाले में मिला शव !
सात दिन से लापता ओला टैक्सी ड्राइवर की लाश रविवार शाम उसके घर के सामने नाले में पड़ी मिली। पिता के मुताबिक नाले से बदबू आने पर सरिया से कुरेदकर देखा तो लाश दिखी। मृतक के मकान में किराए पर चल रहे जिम के संचालक पर परिजनों को हत्या का शक जताते हुए सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सुभाष नगर की श्याम कालोनी के दामोदरपुरम निवासी 39 वर्षीय सौरभ उपाध्याय ओला टैक्सी कंपनी में ड्राइवर थे। सौरभ तीन फरवरी से लापता थे। इसकी गुमशुदगी थाने में भी दर्ज कराई थी। रविवार शाम घर के सामने बह रहे नाले में से बदबू आई तो पिता महेश चंद्र सरिया से नाला कुरेदने लगे। सौरभ की लाश दिखाई दे गई। परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोरचरी में रखवा दिया। पिता ने उनके घर में किराए पर जिम चलाने वाले आदेश बाजपेई पर हत्या का शक जताया है। बताया कि एग्रीमेंट खत्म होने के बाद वह जगह खाली नहीं कर रहा था। इसके चलते कई बार झगड़ा भी हुआ। वह अक्सर बेटे को गायब करने की धमकी भी देता था। भाई हर्षित ने बताया कि तीन फरवरी को भाई टैक्सी जंक्शन पर खड़ी करके घर खाना खाने आया था। लौटा तो उसे टैक्सी वहां नहीं मिली। कुछ देर ढूंढने के बाद घर लौटा और सारी बात बताई। कुछ देर बाद दोबारा गाड़ी ढूंढने निकला था। इसके बाद से वह नहीं लौटा। शाम चार बजे उसका फोन भी बंद हो गया। कुछ देर बाद थाना कोतवाली से गाड़ी के सर्किट हाउस चौराहे पर खड़ी होने की सूचना मिली। गाड़ी मालिक ने कोतवाली जाकर गाड़ी भी छुड़वाई ।