अंबेडकरनगर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संत प्रकाश गौतम की तबियत अचानक खराब
अंबेडकरनगर के महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संत प्रकाश गौतम की तबीयत अचानक खराब हो गई है। कोरोना के लक्षण मिलने और सांस लेने में तकलीफ के चलते जिला अस्पताल में खलबली मच गई है। मौके पर पहुंचे अफसरों ने सीएमएस को एंबुलेंस के जरिए लखनऊ भेज दिया है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, सीएमओ डा. अशोक कुमार व अन्य की मौजूदगी में सीएमएस को पीजीआई लखनऊ भेजा गया। जिले में कोरोना संक्रमण की स्क्रीनिंग, जांच और सैंपल लेने के साथ आइसोलेट करने का मुख्य केंद्र जिला अस्पताल ही है। दिन रात मेहनत कर रहे सीएमएस में संक्रमण की आशंका उसी समय बलवती हो गई थी जब एक संविदा का सफाई कर्मी संक्रमित हो गया था। फिलहाल संविदा कर्मी में संक्रमण की पुष्टि के महज 36 घंटे के भीतर ही सीएमएस की तबीयत खराब होने से खलबली मच गई हैएमसीएच विंग सील, होगा सेनेटाइजेशन:
संविदा सफाई कर्मी में संक्रमण मिलने और सीएमएस की तबीयत खराब होने के बाद जिला अस्पताल परिसर के एमसीएच विंग को अस्थाई तौर पर सील कर दिया गया है। विंग का सैनिटाइजेशन हो रहा है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ