सपा कार्यालय पर मनाई गई डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती
बरेली (अशोक गुप्ता )- आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर डॉ राम मनोहर लोहिया जी की जयंती के मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ विचार गोष्ठी में समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने डॉ राम मनोहर लोहिया जी द्वारा दिखाए हुए पथ पर चलने का संकल्प लिया । जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए बताया कि डॉ राम मनोहर लोहिया जी का पूरा जीवन समाजवाद व सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते हुए व्यतीत हुई । महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने डॉ राम मनोहर लोहिया जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ राम मनोहर लोहिया जी के अनुसार राजनीति का अर्थ और प्रमुख उद्देश्य लोगों का पेट भरना है जिस राजनीति से लोगों को रोटी नहीं मिलती, उनका पेट नहीं भरता वह राजनीति भ्रष्ट, पापी और नीच राजनीति है ।
इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप , रामपुर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल , महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी , एम.एल.सी प्रत्याशी मशकूर अहमद मुन्ना , प्रवीन सिंह ऐरन , भगवत सरन गंगवार , महिपाल सिंग यादव , विजयपाल सिंह , सतेंदर यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
एम.एल.सी चुनाव बरेली-रामपुर को लेकर बनी रणनीति
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ जिसमें एम.एल.सी चुनाव की मजबूत रणनीति बनाने को लेकर चर्चा हुई जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने बताया कि हर विधानसभा स्तर पर पार्टी के महत्वपूर्ण व मजबूत नेताओं को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है बहेड़ी विधायक अताउर रहमान , भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम , नवाबगंज पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार , कैंट पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन ,आंवला पूर्व विधायक आर.के शर्मा , फरीदपुर पूर्व विधायक विजयपाल सिंह , मीरगंज पूर्व विधायक सुल्तान बेग , बिथरी चैनपुर अगम मौर्य , शहर राजेश अग्रवाल को बनाया गया ।