डॉ भीमराव अम्बेडकर की 128 वी जयंती मनाई !

शहर में बड़े धूमधाम से डॉ भीमराव अम्बेडकर की 128 वी जयंती मनाई और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से झाकिया निकाली जमकर झांकियो में डांस किया और डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए नारे लगाए !

इस अवसर पर तथागत बुद्ध बोध सत्य अम्बेडकर धम्म विकास सोसायटी छावनी अशरफ खा निकट सरक्षक डी पी सिंह , अध्यक्ष सुखलाल , महासचिव श्यामलाल मिडिया प्रभारी जितेंद्र गौतम , डॉक्टर छोटे रमेश चन्द्रा सूर्य प्रताप बौद्ध सर्वेश कुमार झंडू लाल , अमर सिंह आदि मौजूद रहे !