DPS स्कूल की बस ने बेक करके मारी टक्कर, उमा देवी की मौत
रुद्रपुर की स्वदेसी कालोनी निवासी उमा देवी जा रही थी रास्ते मे खड़ी DPS स्कूल की बस को ड्राइवर ने बेक कर दिया हेल्पर कोई नही था उमा देवी को पीछे से दवा दिया उमादेवी गम्भीर रूप से घायल हो गई, उनको बरेली के निजी अस्पताल को रेफर कर दिया जहा इलाज के दौरान उमा देवी की मौत हो गई.