प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से द मेडिसिटी हेल्थ केयर अस्पताल को डबल कमाई
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के सिरौली किच्छा से एक मामला सामने आया है कि योजना का कार्ड होने पर भी अस्पताल ने एक लाख रुपये इलाज के नाम पर ले लिये है
आपको बताते चलें कि सिरौली कलां किच्छा निवासी मो. राशीद ने ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी व मुख्यचिकित्सालय अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर शिकायत की है
24मार्च को उनके पुत्र के पेट मे लोहे का एंगल घुस गया था जिसके इलाज के लियें रूद्रपुर स्थित द मेडिसिटी हेल्थ केयर अस्पताल मे भर्ती कराया था भर्ती के समय पुत्र का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड अस्पताल मे जमा किया गया था फिर डक्टारों द्वारा एक लाख रुपये जमा करा लिये गये थे।
अपने पत्र मे राशीद ने माग की है कि प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत योजना का लाभ यदि मुझे मिला है तो दवा आदि मे मुझे से एक लाख रुपये क्यों खर्च कराये गए इसके साथ ही पत्र पत्र मे न्याय दिलाये जाने की माग की है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने जो योजना जनता के लियें देश मे चलाई गई है अगर जनता तक अस्पतालो द्वारा इमानदारी से पहुंचा दी जाऐ तो जनता का भला हो जाऐ मगर अधिकतर निजी अस्पतालो जनता व प्रधानमंत्री के साथ छल कर निजी अस्पताल अपनी डबल कमाई कर लेतें है
इस योजना के मामले मीडिया मे हर रोज़ प्रकाशित हो रहे हैं फिर भी शासन प्रशासन उचित कदम नहीं उठा रहा है।।।
कामरान अली