याचना नही अब रण होगा -सुरेश शाह*
बहराइच।नानपारा जिला बनाओ समिति (जेवीएस) के तत्वधान में वॉलिंटियर्स सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन मोहल्ला कायस्थ टोला में मनोज तिवारी के आवास पर संपन्न हुआ कार्यक्रम में सुनैना सुनो ना पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन समिति के सह संयोजक केशव पाण्डे ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए समिति के इंद्रजीत उपाध्याय ने कहा कि सभी लोगों को एकजुटता का परिचय देते हुए हर संभव जिला बनाए जाने की मांग को प्रबल बनाना चाहिए,
श्याम सिंह ने कहा कि दृढ़ संकल्प के साथ जिला बनाने की मांग को आगे बढ़ाना चाहिएऔर जिसके लिए धरना प्रदर्शन आंदोलन की रणनीति होनी चाहिए, केशव पांडे ने कहा कि नानपारा जिला बनाने की मांग पुरानी है जिला बनाने के मानक पूरे हैं फिर भी सरकार जिला नहीं बना रही है इसके लिए पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा की अगुवाई में हम लोग कई कार्यक्रम कर चुके हैं,
सुरेश शाह ने कहा कि मानक पूरा है फिर भी जिला नहीं बन रहा इसके लिए कोर्ट का सहारा लेना चाहिए, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी अशोक जायसवाल ने कहा कि सभी लोग अपनी आवाज बुलंद करते रहें एक दिन जिला जरूर बनेगा ,जीवन लाल त्रिपाठी ने कहा कि तन मन धन से प्रयास करने की जरूरत है , हरीश शर्मा एडवोकेट ने कहा कि सभी लोग पूरे तन मन से प्रयास करें सभी जिला बनेगा, पत्रकार धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि नानपारा को जिला बनना चाहिए इसके मानक पूरे हैं श्रावस्ती के समय ही उसके स्थान पर नानपारा को ही जिला बनना चाहिए था कार्यक्रम को आलोक श्रीवास्तव ,पवन तुलसियान ,अख्तर हुसैन जाफरी, रेखा पांडे ,अनिल पांडे, संत बहादुर वर्मा, समाजसेवी अजय कुमार गुप्ता, सरफराज अहमद ,प्रवीण न्यूटन ,आईडी टैगोर आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया दूसरी ओर नानपारा ही नहीं देश विदेश में विख्यात हिंदी साहित्यकार हुस्न तबस्सुम नेहा की नवीन पुस्तक “सुनैना सुनो ना” का विमोचन किया गया इस मौके पर डॉक्टर शकील अंसारी, शायर सारिक रब्बानी, वॉलिंटियर इन चीफ मनोज तिवारी, के शव पांडे ,रामसखी वर्मा, रोशन जमीर, राम लखन, कम्मो बेगम आदि मौजूद रहे । एक अन्य साहित्यकार यासमीन बेगम को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस मौके पर भारी संख्या में जिला बनाओ वॉलिंटियर्स मौजूद रहे l
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !