बच्चो की आँख दिखाने को लेकर ज़िला अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर आपस मे भिड़े
बरेली के ज़िला अस्पताल में आर बी एस के बच्चों का नेत्र परीक्षण कराने आये फरीदपुर से डॉक्टर अतुल शर्मा और डॉक्टर वर्षा वार्ष्णेय में काफी तकरार हो गई
बीच बचाव कराने आये दूसरे डॉक्टर और स्टाफ ने मामला शांत कर दिया डॉक्टर अतुल ने सीएमओ डॉक्टर विनीत शुक्ल और ए डी एस आई डॉक्टर टी एस आर्या से से इसकी शिकायत की है डॉक्टर अतुल शर्मा ने बताया हम सभी आर बी एस के टीम से है हमारी जिम्मेदारी है गांव के बच्चों की परीक्षण करना आज चार बच्चों को लेकर आये सुब्हान अली , नीलम , शिखा , रोहित को लेकर आये ओपीडी 3 में सुब्हान अली को लेकर डॉक्टर बर्षा वाष्णेय के पास पहुचे उन्होंने बदसलूकी से बात करना शुरू कर दी इसी बात को लेकर काफी देर तक झड़प होती रही बाद में सुब्हान अली को डॉक्टर संजय को दिखाया डॉक्टर वर्षा वार्ष्णेय से बात करी तो कुछ भी बताने से मना कर दिया