दो सड़क हादसों में 6 की मौत !
बरेली के बहेड़ी में देररात सड़क हादसे में 6 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी । इस हादसे में दो कारो की हुई जबरदस्त भिड़ंत में कार में सवार 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्कूटी सवार दो बिजली विभाग के संविदा कर्मियों को तेज रफ़्तार कार ने कुचल दिया जिससे उन दोनों की भी मौके पर ही मौत हो गई ।
नैनीताल हाइवे पर बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुए इन दोनों हादसों से इलाके में कोहराम मच गया । बीती रात बहेड़ी के सिमरा मोड़ के पास हुए हादसे में 4 लोगो की मौत हो गई । बहेड़ी के मोहल्ला शेरनगर निवासी तीन दोस्त मोहम्मद वकास 18 वर्ष , मोहम्मद अज़ीम 19 वर्ष, और अरशद 22 वर्ष अपनी स्विफ्ट कार से हाईवे पर स्तिथ एक होटल से चाय पीकर बहेड़ी वापस आ रहे थे ,तभी रॉंग साइड से आ रही तेज रफ़्तार कार से आमने सामने भिड़ंत हो गयी जिससे दोनों कारो में सवार 4 लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । सूचना पर पहुचीं पुलिस ने बड़ी मशक्कत से करीब 2 घण्टे के बाद दोनों कारो से शवो को निकाल कर स्थनीय सरकारी अस्पताल पहुचाया । मृतकों के जेबो से मिले मोबाइल नंबरो से उनके परिजनों को हादसे की सूचना दी गई, सूचना पर मृतकों के घरो मे कोहराम मच गया । यह घटना नगर के हाईवे स्थित सिमरा मोड़ पर हुई। वही दूसरी घटना बहेड़ी के फोरलेन पर बसे गांव मुडिया मुर्करम के पास एक स्कूटी सवार को कार ने पीछे से कुचल दिया जिससे दोनों स्कूटी सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को अस्पताल में लाया गया जहाँ डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । इस मामले में एसपी ग्रामीण संसार सिंह का कहना है की घटना की सूचना पर मौके पर सीओ बहेड़ी और कोतवाल पुलिस के साथ पहुंचे । सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।