विकास नहीं तो वोट नहीं
विकास नहीं तो वोट नहीं
आंवला (बरेली)- बरेली की तहसील आंवला के ग्राम पंचायत इस्माइलपुर के मजरा फतेहगंज के ग्रामीणों ने गांव में कोई विकास कार्य ना होने पर रोष जताया। ग्रामीणों ने कहा कि विकास नहीं तो वोट नहीं। ग्राम फतेहगंज के सभी ग्रामीणों ने इस बार किसी भी प्रत्याशी को वोट ना देने को कहा है ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारे गांव में विकास नहीं होगा तब तक हम किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बारात घर, पेयजल, लाइट, सड़क, खरंजा, पुलिया ,ब सिंचाई जैसे अन्य काम नहीं हुए हैं। सिंचाई हेतु नलकूप, श्मशान घाट ,तथा नदी की सुरक्षा दीवार आदि कार्य नहीं हो पाए। इस संबंध में सभी ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी आंवला के द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन देने का विचार किया है सभी ग्रामीण विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।