दिव्यांग जनों की भावनाओ से खिलवाड़ न करें-विभागाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह
जनपद में श्रीमती रामा देवी शिक्षण संस्थान द्वारा दिनांक 18 नवंबर से 20 नवंबर तक दिव्यांगजन वेबीनार कार्यक्रम आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ.देवेश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आयुष विभाग द्वारा दिव्यांगता कब और कैसे होती है की विस्तृत व्याख्या कर अपना विषय रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विभागाध्यक्ष साइक्लो सायकोलॉजी एवं मानसिक स्वास्थ्य गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय आनंद प्रताप सिंह द्वारा दिव्यांग जनों को घर परिवार वाले कैसा मानसिक व्यवहार करें तथा उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें कि दृष्टि पर अपने विचार रखे रखा।तथा दिव्यांग जनों की स्पर्धा पर विस्तार रूपी व्याख्या दी।कार्यक्रम में सोशल वर्कर दिव्यांगजन अनूप शुक्ला द्वारा अपने विषय के रूप में कहा कि दिव्यांगजन अभिशाप नहीं अगर सोच सही हो तो आभाव भी विशेष बन जाता है। संस्था के प्रबंधक कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अनिल सिंह ने सभी अतिथियों का एवं सभी वेबीनार कार्यक्रम से जुड़े सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !