दो दर्जन फरार कर्मियों पर गिरी नये DM की गाज
बिहार के शेखपुरा इलाके में गुरुवार को कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान लगभग दो दर्जन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई निरीक्षण में गायब मिले कर्मियों के खिलाफ की गई है। इस बाबत डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण में गायब मिले कर्मियों की हाजिरी काट दी गई है तथा सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।
डीएम ने बताया कि जिला के अभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मी समय पर आए और समय पर जाएं, इसको सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्य संस्कृति बर्दास्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान गायब मिले कर्मियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।
सोनू मिश्रा के साथ शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट ,शेखपुरा (बिहार )