दो भाईयो की हत्या मामले में आल इंडिया गद्दी यूथ ने मुख्य मंत्री को भेजा ज्ञापन !
बरेली में आल इंडिया गद्दी यूथ फेडरेशन के जिला अध्यक्ष दानिश गाजी के नेतृत्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया !
और मांग की ३ अक्टूबर को लखनऊ के ठाकुर गंज में दो सगे भाइयों अरमान गाजी और इमरान गाजी पुत्र दिलदार की कुछ लोगों ने हत्या करदी ।उनके परिवार के सामने रोज़ी रोटी की समस्या आ गयी है ! उनके हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और २५ लाख का मुआवजा प्रत्येक कों दिया जाए ! मृतक के आश्रितों को सरकरी नौकरी दीं जाए ! पूरे प्रदेश में पुलिस गश्त का सुचारू रूप से करवाने का प्रावधान किया जाए।