डीएम व एसपी ने वरिष्ठ नागरिकों के हित संरक्षण हेतु सभी थानों में निर्देश जारी करवाए
हाथरस- तहसील दिवस में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के समक्ष जिला वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कुमार शर्मा ने जिले में थाना स्तरीय वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं तथा परगना स्तर पर टिव्यूनल गठित कराने हेतु कार्यवाही की मांग करते हुये बताया कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम तथा तत्संबंधित नियमावली व शासन द्वारा जारी की गई एस.ओ.पी. के अनुरूप जिले में वरिष्ठ नागरिकों के लिये पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग और बैंकों में सुविधायें नहीं मिल रही हैं।
जिलाधिकारी द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक से विचार विमर्श करके प्रत्येक थाने में वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराने, थाना स्तरीय वरिष्ठ नागरिक जन समिति सक्रिय करने विशेषतः अकेले रह रहे व संतान और निकट संबंधियों द्वारा सम्पत्ति लेकर वरिष्ठ नागरिकों को दर-दर की ठोकरों के लिये परेशान करने के मामलों में सुरक्षा हेतु तत्काल कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी कराये।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही पर अमृत सिंह पौनिया, डा. हरिश्चन्द्र, सतीश शर्मा, सुरेन्द्रपाल शर्मा (कबाड़ी बाबा), रामगोपाल दीक्षित, आशुकवि अनिल बौहरे, प्रमोद शर्मा आदि ने प्रसन्नता प्रकट करते हुये आशा की है कि जनपद में वरिष्ठ नागरिकों को राहत मिलेगी।