डीएम, एसएसपी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत की समीक्षा बैठक
मुख्य बाजारों सहित अन्य स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन कराया जाए
एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट में स्थापित किए गए एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर में समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि कोरोना का खतरा अभी टला नही हैं, लगातार संक्रमण के केस मिल रहे हैं, इसलिए जनपदभर में विशेष सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है। इसके लिए आवश्यक है कि आरटीपीसीआर टेस्टिंग में बढ़ोत्तरी की जाए, जो भी संक्रमित मिले उनको शासन की मंशानुरूप चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए।
डीएम, एसएसपी ने कहा कि जनपद में भीड़ वाले क्षेत्रों यथा मुख्य बाजारों आदि स्थानों पर व्यापारियों के द्वारा कोविड़-19 की गाइडलाईन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। बिना मास्क के उपभोक्ताआंे को हतोत्साहित करंे, व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठानांे पर स्वयं व कर्मचारियों को सैनेटाइजर व मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से कराएं तथा बाजारों में सामाजिक दूरी का भी पालन सुनिश्चित कराया जाए। जनपद में कोरोना पाॅजिटिव केसिस के बढ़ने की प्रवृति चिंता का विषय है। आम जनता की तरफ से कोविड सर्तकता यथा बिना मास्क के बाहर न निकलना, सामाजिक दूरी का पालन करना, लगातार थोडे-थोडे समय अन्तराल पर साबुन से हाथ धोना अथवा सैनिटाईजर का प्रयोग करना, नियमित योगा एवं व्यायाम करना, गर्म पानी पीना, कोरोना के लक्षण, सर्दी जुखाम, बुखार के लक्षण प्रकट होने पर तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करना इत्यादि सतर्कता बरता जाना अनिवार्य है।
एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि जनपद के समस्त स्थानीय निकाय क्षेत्रों एवं अन्य स्थानों पर व्यापारियों द्वारा कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करता भारी पड़ सकता है। लोक स्वास्थ्य के हित में व्यापारियों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन न करने की स्थिति में उनकी दुकान, प्रतिष्ठान बंद कराए जाने एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही भी नियमानुसार अमल मे लायी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तर दायित्व व्यवसायी का होगा।
बैठक में एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डा0 राम सिंह सहित अन्य चिकित्सक, कमाण्ड सेंटर में तैनात अधिकारीगण, कर्मचारीगण मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !