कोरोना से निपटने के लिए डीएम का जायज़ा !
कोरोना से निपटने के लिए बरेली प्रशासन चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए कोई भी दवा इजाद नहीं हो पाई है,मगर फिर भी प्रशासन स्थिति खराब ना हो इसके लिए चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहा है।
आज बरेली डीएम नीतीश कुमार और सीएमओ विनीत कुमार शुक्ला ने बरेली के श् मेडिकल कॉलेजों में पहुंचकर निरीक्षण किया,उन्होंने देखा कि अगर किसी वक्त अगर स्थिति ज्यादा बिगड़ती है तो फिर कोरोना के मरीजों को यहां पर रखा जा सके। इसके लिए रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज और राम मूर्ति स्मारक हॉस्पिटल में 10- 10आइसोलेशन वार्ड तैयार हैं, इसके अतिरिक्त भी 16 आइसोलेशन वार्ड है 42 वेंटिलेटर हैं। उन्होंने बताया राममूर्ति स्मारक हॉस्पिटल सहित रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज,राजश्री मेडिकल कॉलेज, तीनों मेडिकल कॉलेज सहयोग के लिए तैयार हैं।अगर कोई ऐसीआपात स्थिति आकर पड़ती है तो हमने उससे निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। कोरोना संक्रमित अगर पाए जाते हैं तो उनको इन आइसोलेशन वार्ड में रखा जा सकता है। साथ ही जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने जनता से अपील की कि अगर कोई आवश्यक कारण ना हो तो घर से बाहर ना निकले।उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी किसी चीज को स्पर्श किया हो तो तत्काल हाथ को धोएं।सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है। साथ ही उन्होंने बताया की कल आवस्यक वस्तुओं की आपूर्ति वाली दुकाने खुली रहेंगी।