डीएम ने “ग्लोबल हैंड वॉश डे“ के मौके पर हाथ धुल कर स्वच्छता अपनाने का दिया संदेेश
*डीएम ने कहा कि* हमारे हाथों में असख्ंय वायरस व हानिकारक जीवाणु छिपे होते हैं, जिन्हें हम देख नहीं सकते हैं, वे वायरस व कीटाणु हमारे शरीर में प्रवेश कर हमें बीमार कर देते हैं। जागरूक होकर हमें नियमित हाथ धोने की आदत डालनी चाहिए, जिससे हम तमाम बीमारियों से बच सकते हैं और अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना वाॅयरस संचारी संक्रमण काल में स्वच्छता के साथ-साथ हाथ धोकर ही भोजन या अन्य चीजें ग्रहण करना सबसे अहम विषय है।
*इसी क्रम में* जनपद के विभिन्न कार्यालयों के अलावा प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों आदि पर ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रमों के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों ने हाथ धुलकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, सीएमएस डा0 राजेश अग्रवाल आदि अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !