उर्स-ए-तहसीनी में सहयोग का डीएम ने दिया आश्वासन

बरेली (अशोक गुप्ता )- मज़हर-ए-मुफ्ती-ए-आज़म मुहद्दिस-ए-बरेलवी हज़रत अल्लामा तहसीन रज़ा ख़ां साहब अलैहिर्रहमा का 15वां उर्स शरीफ 18, 19 और 20 फरवरी को मनाया जाएगा। इसी सिलसिले में ख़ानक़ाह-ए-तहसीनी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज ज़िलाधिकारी से मुलाक़ात की। ज़िलाधिकारी ने उर्स में सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। चूंकि शाहदाना रेलवे ग्राउंड अब रेलवे ने किसी और दे दिया है, लिहाज़ा उर्स कि तक़रीबात के लिए किसी अन्य जगह की मांग की गई, जिस पर ज़िलाधिकारी ने कहा कि जगह की व्यवस्था आयोजकों को करनी है, मगर प्रशासन जिस तरह परम्परागत रूप से पहले सभी अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग करता रहा है, इस बार भी वैसे ही किया जाएगा।

ख़ानक़ाह-ए-तहसीनी के सज्जादानशीं हज़रत मौलाना हस्सान रज़ा ख़ां साहब के निर्देश पर सगीरउद्दीन नूरी, ज़की ख़ां तहसीनी और तसव्वर हुसैन तहसीनी एडवोकेट ने ज़िलाधिकारी से मुलाक़ात की। उर्स के लिए जगह के अलावा पुलिस व ट्रैफिक व्यवस्था, दरगाह शरीफ के आसपास व उर्सगाह की सफाई, स्ट्रीट लाइट व बिजली का अन्य काम, पीने का पानी व छिड़काव, हेल्थ कैम्प, फायर ब्रिगेड, स्कूलों में ज़ायरीन को ठहराने का इंतज़ाम, 19 फरवरी की शाम 7 बजे से रात 3 बजे तक ईंट पजाया चौराहे से शहामतगंज व ओवरब्रिज तक नो एंट्री, 20 फरवरी को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मोटरसाइकिल, रिक्शा, कार वगैरह का आना-जाना बंद रखने की मांग रखी गई।

इधर, ख़ानक़ाह-ए-तहसीनी पर उर्स से संबंधित तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दरगाह और आसपास सफाई, रोशनी और पानी का इंतज़ाम किया जा रहा है। जल्द ही संगमरमर से बने दरों की सफाई का काम भी शुरू होगा। उर्स से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जिसमें उर्स की तमाम तक़रीबात पर विचार किया जाएगा और रज़ाकारों को ज़िम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: