किसान बनकर बाइक से क्रय केंद्र पर पहुंचे डीएम, बिचौलिए बोले 1200 रुपये में खरीदेंगे धान
उन्होंने किसान बनकर अपना धान बेचने की बात की।
यहां तक कि वहां पर मंडरा रहे बिचौलियों से भी उनका सामना हुआ। कुछ ही समय में सारा गड़बड़झाला उनके सामने आ गया।
धांधली मिलने पर बिलासपुर में केंद्र प्रभारी ऋषि राज शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जबकि धान का सरकारी रेट 1868 से 1888 तक है
अमेठी से रवि दीक्षित की रिपोर्ट !