Gaya News:डीएम व एसएसपी ने पहाड़पुर का किया निरीक्षण

गया।जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से नगर प्रखंड के पहाड़पुर ग्राम का भ्रमण कर कोरोना के मिले पॉजिटिव मरीज के घर एवं उसके गांव का मुआयना किया तथा उनके निर्देशानुसार एएनएमसीएच में इलाजरत मिले COVID 19 कोरोना के पॉजिटिव मरीज के गांव पहाड़पुर को 3 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र में पूर्णतः लॉक कर दिया गया है। गया नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा पूरे क्षेत्र को तथा वहाँ के एक-एक घर को सैनिटाइज किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी घरों के दरवाजे एवं खिड़कियों को भी सेनीटाइज किया जाए। पॉजिटिव मरीज के घर के सभी 6 लोगों को जिनमें उसके माता-पिता, पत्नी उसके एक बच्चा और भाई भाभी को एएनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा सभी छह लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजा गया है एवं सभी 6 लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजा गया है। उस गांव में लगभग 200 घर हैं, वहां मेडिकल टीम गयी है और सभी घर के एक एक व्यक्ति की जांच की जा रही है। सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।


इस दौरान रास्ते में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बाहर बैठे लोगों को देख कर अपना वाहन रोक कर उन्हें घर के अंदर जाने की हिदायत दी गई साथ ही घर के बाहर पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी।
इस अवसर पर गया नगर निगम के नगर आयुक्त सावन कुमार,गया के सिविल सर्जन श्री बीके सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सत्येंद्र प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर देवाशीष, नगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा डीपीएम गया निलेश कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
सौरभ कुमार,गया बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: