दिव्यांगों को वितरण हुई ट्राई साईकल, इंदौर से आई टीम !
भारत सरकार द्वारा संचालित सामाजिक न्याय एव सधिकार्ता मंत्रालय के निर्देश पर ज़िला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा राजकीय साकेत विद्यालय परिसर में ट्राई साईकल वितरण को लेकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ट्राई साईकल वितरित हुई।
दिव्यांग विभाग के वरिष्ट सहायक मुनेश ने बताया की राजेस्ट्रेशन दो दिन चलेंगे उन्होंने बताया कि अब तक 30 लोगो के पंजीकरण हो चुके है। रजिस्ट्रेशन की जानकारी के आधार पर दिव्यांगों को उनको जरूरत के हिसाब से चीजे उपलब्ध हो रही है।बात दे कि लखनऊ से डायरेक्टर द्वारा इंदौर की टीम भेजी गई है , टीम में 7 लोग है। उन्होंने बताया कि कल शिव रात्रि होने के बाद भी पंजीकरण होंगे और ये पंजीकरण निशुल्क है।