बेटा पैदा न हुआ तो बीवी को दी तलाक़ !
मामला राजधानी दिल्ली का है, जहां एक शौहर ने अपनी बीवी को सिर्फ़ इस लिये तलाक़ दे दी क्योकि वो बीटा पैदा नहीं कर सकी !
जून 2020 में एक महिला को उसके बेटे द्वारा ट्रिपल तालक दिया गया था जब उसने एक बेटे को जन्म नहीं दिया था। उन्होंने रखरखाव के लिए भत्ता देने से भी इनकार कर दिया। इस दंपति की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 20 और 18 है। इस मामले में महिला हुमा हाशिम ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !