मंडलायुक्त श्री आर रमेश कुमार ने बदायूं में किया वृक्षारोपण महा अभियान का शुभारंभ
बरेली, 4 जुलाई। मंडलायुक्त श्री आर रमेश कुमार ने आज वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत बदायूं के विकास खंड सालारपुर के ग्राम सिलहरी में पौधारोपण कर वृ़ारौपण का शुभारंभ किया।
उनके साथ साथ बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, संयुक्त विकास आयुक्त बरेली मण्डल बरेली वीरेन्द्र कुमार, डीएफओ अशोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मंडलायुक्त श्री कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती विजय चित्रा के ने भी वहां पौधा रोपकर वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया। इसके बाद मंडलायुक्त ने हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्र, प्रसव केन्द्र एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तत्पश्चात पंचायत भवन में पुस्कालय का लाल फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके बाद मंडलायुक्त श्री कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर कहा कि जनपद में लगभग 45 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके क्रम में इस महाअभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त नगर पालिका नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 35 लाख पौधारोपण किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशन एवं सीडीओ के नेतृत्व में इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून आने वाला है उसमें ज्यादा से ज्यादा पौधे अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में जिस प्रकार कहर ढाया है उससे हर किसी की जिंदगी में बहुत बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के स्थानों को साफ सुथरा रखें, स्वयं भी स्वस्थ रहें और दूसरों को भी स्वस्थ रखें। कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है इससे बचाव के लिए एहतियातन कदम उठाए जाएं, साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाए, मच्छरों को पनपने से रोके, कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें। मंडलायुक्त ने यहां के स्कूल, स्वास्थ्य उप केंद्र, पंचायत भवन एवं पुस्तकालय देखकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि गांव में सामुदायिक पुस्तकालय शुरू किया गया है, यहां पर बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके जीवन में बहुत ही ज्यादा सुधार आएगा। पंचायत भवन में सचिव और लेखपाल बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगे, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्या को लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित किए गए उत्पादों को देखकर उनके कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार से स्वयं सहायता समूह अच्छे कार्य कर रहे हैं, इससे वह आत्मनिर्भर होंगे और आगे चलकर कामयाब भी होंगे। युवा ज्यादा से ज्यादा आगे आकर अपने आस-पास जागरूकता फैलाएं जिससे गांव का विकास होगा। ज़िलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि कोरोना काल में सभी ने देखा कि स्वच्छता कितनी जरूरी है। स्वच्छता का सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर होता है। इसलिए जरूरी है कि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाएं। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं जिससे पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बनेगा और हमारे शरीर को शुद्ध व ताजा हवा मिलेगी। इसलिए वृक्षारोपण अभियान को मात्र एक दिन तक ही सीमित न रखें बल्कि समय-समय पर पौधारोपण करते रहें। अपने घर या उसके आसपास एक एक-एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें तो बहुत बड़ी कामयाबी मिलेगी। वह पौधा जिंदा भी रहेगा और आगे चलकर आपको ही हरियाली देगा। मजबूरन यदि एक पेड़ काटा भी जाता है तो संकल्प लीजिए कि उसके बदले में 10 पेड़ लगाएं। गांव में पुस्तकालय खोला गया है, यहां इच्छुक विद्यार्थी आकर किताबों से शिक्षा ग्रहण करें, शिक्षा मनुष्य का भविष्य उज्जवल कर उसे बहुत आगे तक ले जाती हैं। ज़िलाधिकारी ने अपील की कि इस पुस्तकालय का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। घर में बेकार पड़ी किताबों को रद्दी में न दें बल्कि उन्हें पुस्तकालय में दान में देकर किसी की भविष्य निर्माण में उसकी सहायता करें। शिक्षा दान सबसे बड़ा दान है। ग्राम प्रधान पुस्तकालय में सभी कक्षाओं एवं कंपटीशन आदि की किताबें रखवाएं, जिससे गांव के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षित हों। सरकार द्वारा निकलने वाली नौकरियों की सूची भी रखी जाए। शिक्षा के प्रति एक अच्छा वातावरण तैयार किया जाए, जरूरी है कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को बार-बार धोते रहें, भीड़ भाड़ में जाने से बचें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोरोना जैसी घातक महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वायरस से बचने के लिए टीकाकरण ही सबसे बड़ा उपाय हैं। –————
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !