मंडलायुक्त ने दिए सीबी गंज में प्रस्तावित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल के कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश
बरेली, 25 जून। मंडलायुक्त श्री आर. रमेश कुमार ने सीबी गंज में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के प्रस्तावित अस्पताल के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जो भी शेष औपचारिकताएं हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया जाए। मंडलायुक्त ने पूछा कि जब भूमि हस्तांतरण हो चुका है और धनराशि भी आवंटित हो चुकी है तो फिर कार्य क्यों नहीं हो रहा है। उन्हें अवगत कराया गया कि टेंडर आदि का प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जल्द ही परिसर के अंदर का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा फिलहाल बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरु किया जा चुका है जिसे निर्धारित समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा। कमिश्नरी सभागार में इस सम्बंध में आज आयोजित बैठक की मंडलायुक्त अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में ज़िलाधिकारी श्री नितीश कुमार, आईटीआर कम्पनी के प्रतिनिधि,कर्मचारी राज्य बीमा निगम, सीपीडब्ल्यूडी के साथ श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय, भारत सरकार एवं वन अधिकारी भी मौजूद थे। मंडलायुक्त ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अस्पताल के निर्माण से जुड़े सभी पक्ष इस बात को अच्छी तरह से समझ लें कि किसी भी कार्य के लिए जो निर्धारित समय सीमा है, उसके अनुसार ही कार्य किया जाना होगा। उन्हें सीपीडब्ल्यूडी की ओर से आश्वासन दिया गया कि निर्माण पूर्ण करने के लिए 15 महीने का जो समय निर्धारित किया गया है, उसी समय में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि हर पंद्रहवें दिन उन्हें इसकी प्रगति आख्या प्रस्तुत की जाए। बैठक में ज़िलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि सीबी गंज के जिस परिसर में अस्पताल बन रहा है वहां पर जिन पुराने वृक्षों को काटने का प्रस्ताव है, उनमें देख लिया जाए कि निर्माण प्लान के अंदर जो पेड़ आ रहे हैं, उन्हे संरक्षित किया जाए। जिन पेड़ों को भी बचाया जा सकता है, उन्हें बचाया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेड़ बचाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कार्यदायी संस्था से कहा कि अस्पताल का निर्माण कार्य समय पर सम्पन्न कराया जाए।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !