“खजुआ जागीर “के कोटेदार की मनमानी से परेशान पात्र ने जिलाधिकारी से की शिकायत
बरेली (हर्ष सहानी) : ब्लॉक भोजीपुरा तहसील सदर बरेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुआ जागीर के सरकारी सस्ता राशन के उचित दर विक्रेता सतीश कुमार की शिकायत दोदराज नामक पात्र ने जिलाधिकारी बरेली से की है तथा राशन की दुकान निरस्त कराने की मांग की है
पीड़ित ने संबंधित शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ व खाद रसद मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मंडल आयुक्त बरेली को भी भेजी उसका आरोप है कि उचित दर विक्रेता 5 किलोग्राम राशन कार्ड पर चढ़ाते हैं तथा 4 किलोग्राम देते हैं जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझसे दबंगई दिखाते हुए अभद्र व्यवहार किया गाली गलौज की तथा कार्ड फेंक दिया और कहा कि मैं जिला पूर्ति कार्यालय विभाग में संबंधित अधकारी का नाम लेते हुए कहा कि ₹10000 महीना देता हूं जो शिकायत तुझे करना है कर ले मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तब पीड़ित ने शासन के उच्च पदों पर बैठे जिम्मेदारों से शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है देखना यह है कि अब इसमें शासन स्तर तक क्या कार्रवाई होती है जो एक भविष्य का विषय है।