जमीनी विवाद को लेकर एसआई और उसके परिजन पर जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष ने किया जानलेवा हमला
जमीनी विवाद को लेकर एसआई और उसके परिजन पर जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।मामला टाउन थानाक्षेत्र के अम्बा गांव का है। इस घटना में घायल का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
बुधवार को अम्बा गांव निवासी जदयू सेवा दल के जिलाध्यक्ष सदानन्द रावत ने आरोप लगाया है की वो जब जमुई आ रहा था तभी गांव के ही रघुनंदन महतो जो जमुई में ही एसआई के पद पर कार्यरत है। उसके पुत्र रवि कुमार व उसकी पत्नी ने घर बुला कर उसपे जानलेवा हमला किया। इस घटना में चाकू के बार से वे घायल हो गए। जिनका सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
इधर एसआई रघुनन्दन महतो का कहना है की वे ड्यूटी पर थे उनके पुत्र और पीड़ित के बिच मारपीट हुई है।उन्हें फंसाया जा रहा है।
रिपोर्ट, मो. अंजुम आलम, जमुई बिहार