BJP अल्पसंख्यक मोर्चा बरेली के ज़िला अघ्यक्ष ने और उनके सुपुत्र ने की देशवासियों से अपील !
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जनपद बरेली के ज़िला अघ्यक्ष. #डॉ परवेज़ मियां जी ने और उनके सुपुत्र ज़ैन रज़ा की देशवासियों से अपील की है कि 5 अप्रैल रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए हमारे सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने अपने घरों के बाहर अपने घर की छतों पर जाकर दीया जलाकर मोमबत्ती जलाकर मोबाइल की टॉर्च जलाकर और अपने घर की लाइट बंद करके प्रधानमंत्री की बात का पालन करें और कोरोना जैसी घातक बीमारी से सब मिलकर लड़े !