जिलाधिकारी ने की विभागवार साप्ताहिक समीक्षा5 मई तक चलेगा ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम
गया: समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक एवं ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम की स्थिति की समीक्षा की गयी। बैठक में सर्वप्रथम भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा ग्राम स्वराज अभियान की समीक्षा की गई। इस अभियान का नारा दिया गया है ‘सबका साथ सबका गांव सबका विकास’। यह अभियान 14 अप्रैल 2018 से 5 मई 2018 तक चलेगा। इसमें कुल 7 कार्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का आयोजन सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा जिला स्तर पर किया जाना। 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व के अंतर्गत स्वच्छता अभियान ग्राम स्तर पर चलाया जाना। 20 अप्रैल 2018 को उज्जवल पंचायत कार्यक्रम के तहत 15000 गैस कनेक्शन दिया जाना. जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर एलपीजी गैस का वितरण पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। पंचायत स्तर पर एलपीजी पंचायत मीटिंग का आयोजन कर उज्ज्वला के लाभुकों को एलपीजी गैस की उपयोगिता एवं उससे स्वास्थ्य को होने वाले फायदे तथा सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
24 अप्रैल 2018 को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जायेगा। इस दिन ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर टीकाकरण, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक विकास पर विचार विमर्श किया जाना है। 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति अभियान के अंतर्गत महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभुकों को उनके लाभ का वितरण प्रखंड एवं जिला स्तर पर सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि सम्मिलित है। 30 अप्रैल 2018 को आयुष्मान भारत अभियान का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम जिनमें पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। 2 मई 2018 को प्रखंड स्तर पर
किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन कर किसानों को जागरुक किया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि 2022 तक उनकी आय दुगनी करने हेतु विभिन्न वैज्ञानिक कृषि पद्धति एवं विशिष्ट तकनीकी जानकारियां उन्हें दी जाएगी। और अंत में 5 मई 2018 को आजीविका और कौशल विकास मेला का आयोजन देश के 4000 प्रखंडों में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार के द्वारा किया जाना है।
विभागीय साप्ताहिक विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक के अंतर्गत विधि शाखा, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, कौशल विकास केंद्र, हर घर बिजली योजना, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नाली योजना, शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना, आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन प्रतिवेदन के निष्पादन की स्थिति, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त परिवाद एवं उसके निष्पादन की स्थिति तथा विभागवार अनुपालन हेतु लंबित मामले की स्थिति की समीक्षा की गई। वही आपूर्ति विभाग में खाद्यान्न उठाओ एवं वितरण तथा उत्पाद विभाग द्वारा शराबबंदी अभियान के अंतर्गत छापेमारी एवं सूचना के आलोक में की गई कार्रवाई की समीक्षा। शिक्षा विभाग छात्रवृत्ति वितरण, मुख्यमंत्री पोशाक योजना के अंतर्गत पोशाक हेतु राशि वितरण, मुख्यमंत्री बालिका बालक साइकिल योजना एवं पठन पाठन की स्थिति की समीक्षा की गई। वही राजस्व में भू अर्जन के मामले, अतिक्रमण, मनसरवा नाला, बॉटम नाला, गांधी मैदान की स्थिति की समीक्षा की गई। सामाजिक कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन,स्वास्थ्य एवं तकनीकी विभागों की स्थिति की समीक्षा की गई।
मिशन इंद्रधनुष के तहत दिसंबर 2018 तक जिले में टीकाकरण की उपलब्धि 90 प्रतिशत प्राप्त करने हेतु विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाना है। इस अभियान की सफलता के लिए विभिन्न युवा संगठनों तथा 11 मंत्रालय के सहयोग से सामाजिक जागरुकता किया जायेगा एवं उनके द्वारा अपनी सेवा प्रदान की जाएगी । इस अभियान के तहत गया जिला के 143 स्वास्थ उपकेंद्र के 169 ग्रामों में टीकाकरण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 50736 लोगों को स्वास्थ्य सेवा से आच्छादित किया जाएगा। ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत मिशन इंद्रधनुष के तहत जिले में कुल 201 स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री राघवेंद्र सिंह, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी श्री ऋचि पांडे सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
सौरभ कुमार
गया(बिहार)