वन जीपी वन बीसी योजना के कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी नितीश कुमार ने हैंड हेल्ड डिवाइस किए वितरित
बरेली : विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एक जीपी एक बीसी योजना के अंतर्गत 60 बी.सी. सखीयो को ग्राम पंचायतो में बैंकिंग के कार्यो को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सहयोग से करने के लिए हैण्ड हेल्ड डिवाईस का वितरण कार्यक्रम किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा बी. सी. सखियों को प्रशिक्षण के उपरान्त हैण्ड हेल्ड डिवाईस वितरित किये गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बी.सी. सखियों को इमानदारी से कार्य करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी गई।
उक्त कार्यक्रम में परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह ने जनपद बरेली में संचालित एक जीपी एक बीसी योजना के बारे में बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक बैंक सखी द्वारा ग्रामो में होने वाले बैंकिंग के कार्यो को सम्पादित किया जाएगा जिसके लिए बैंक सखी को कमीशन प्राप्त होगा। कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बरोदा के अधिकारियों, बी.सी. को प्रशिक्षण एवं डिवाइस उपलब्ध कराने वाली संस्था सेव सलूशन के अधिकारीयो एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।