जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने रामगंगा नदी के किनारे पर स्थित भगवानपुर-रूकमपुर तटबंध पर निर्माणाधीन बाढ सुरक्षा परियोजना का किया निरीक्षण
बरेली, 01 जून। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने आज रामगंगा नदी के किनारे पर स्थित ‘‘भगवानपुर-रूकमपुर तटबंध’’ पर निर्माणाधीन बाढ सुरक्षा परियोजना का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी को अधिशासी अभियन्ता, बाढ खण्ड ने अवगत कराया कि वर्ष-2021 में नदी में अत्याधिक पानी आने के कारण बंधा क्षतिग्रस्त हो गया था। विभाग द्वारा परियोजना स्वीकृत होने पर कार्य कराया जा रहा है। कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है।
परियोजना पर परक्यूपाईन का कार्य प्रगति में थे। उक्त कार्य से 03 गांव सरदानगर, कोहनी प्रतापपुर एवं बडरई कुईंया की लगभग 3000 आबादी, 26 है0 भूमि एवं 02 धार्मिक स्थल को बचाया जा सकेगा।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को 15 जून से पूर्व कार्य कराने के निर्देश दिए। जिससे कार्य पूर्ण होने से जनहानि को बचाया जा सके तथा बाढ के दौरान सत्त निगरानी रखी जाये।
निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी सदर श्री प्रत्यूष पांडेय, अधिशासी अभियन्ता, बाढ खण्ड सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन