ज़िलाधिकारी ने किया अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण
बरेली (अशोक गुप्ता )- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि जनपद के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने को हर संभव उपाय किए जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप मतदाता जागरूकता अभियान की सक्रियता बढ़ाई जाए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कोविड-19 के दृष्टिगत सैनेटाइजर, मास्क तथा गलब्स की व्यवस्था भी की जाए। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने आज जनपद बरेली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंघा, प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर विकास खण्ड आलमपुर जाफराबाद के अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय बभिया विकासखंड क्यारा का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि समस्त बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था अवश्य की जाए। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय िंसंघा विकासखंड आलमपुर जाफराबाद का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इस विद्यालय में कुल 2 बूथ बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्कूल में बिजली, पानी, शौचालय तथा दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर तथा रैम्प की व्यवस्था अवश्य की जाए। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर विकास खण्ड क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद का निरीक्षण किया जहां उन्हें बताया गया कि यहां भी दो पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।