ज़िलाधिकारी ने टिड्डी दल के हमले की आशंका के चलते रसायनों के भंडारण, स्प्रे टैंकर तैयार रखने के दिए निर्देश

ज़िलाधिकारी ने टिड्डी दल के हमले की आशंका के चलते रसायनों के भंडारण, स्प्रे टैंकर तैयार रखने के दिए निर्देश

ज़िलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि टिड्डी दल के हमले की आशंका के मद्देनज़र बरेली में पूरी व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल से निपटने के लिए क्रषि विभाग को तत्काल पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने उप क्रषि निदेशक, क्रषि रक्षा अधिकारी आदि को निर्देशित किया गया है कि टिड्डियों से निपटने के लिए रसायन का भंडारण तत्काल कर लें।

उन्होंने बताया कि ये भी निर्देशित किया गया है कि यदि आवश्यकता हो तो निजी विक्रेताओं से भी रसायन लेकर उसका भंडारण कर लें। साथ ही चीनी मिलों से समन्वय बना कर स्प्रे टैंकरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें। टिड्डियों के हमले से बचाव के लिए किए जा रहे प्रबंधों के अंतर्गत एक कंट्रोल रूम की स्थापना विकास भवन में कर दी गई है। ये कंट्रोल रूम सुबह 9 बदे से शाम 6 बजे तक 0581 2425327 नंबर पर कार्य करेगी। इसके अलावा इस सम्बंध में जिला क्रषि अधिकारी के मोबाइल नंबर 8765596452पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

ज़िलाधिकारी आज अपने कैम्प कार्यालय में इस सन्बंध में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग, क्रषि रक्षा अधिकारी श्रीमती अर्चना, उप क्रषि निदेशक श्री अशोक कुमार यादव, जिला क्रषि अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह चौधरी तथा सचिव सहकारी गन्ना समिति श्री गीतेन्द्र सिंह मौजूद थे। बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा कि टिड्डियों के हमले से बचाव के लिए क्लोरोपाइसिफास समेत मैलाफियान, फिप्रोनिल आदि रसायनों का स्टॉक कर लिया जाए। उन्होंने क्रषि विभाग को निर्देशित किया कि निजी विक्रेताओं के पास भी समुचित मात्रा में रसायनों का भंडारण को सुनिश्चित कर लिया जाए। बैठक में उन्हें अवगत कराया गया कि वर्तमान में गन्ना विभाग के पास 4250 लीटर क्लोरोपाइरिफास का स्टॉक है। चीनी मिलों के पास भी 3000 लीटर रसायन मौजूद है। ज़िलाधिकारी ने ये भी निर्देश दिए कि क्रषि विभाग अपने फील्ड के कर्मचारियों को अलर्ट करे कि वे गांवों में किसानों को इस बारे में जागरूक करें कि सतर्कता से टिड्डी दलों को भगाया जा सकता है और किसी भी प्रकार के भय में किसान न आएं जिला प्रशासन ने इस सम्बंध में व्यापक स्तर पर तैयारी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: